arrow_back
Digital Rain

Google Se Paise Kaise Kamaye 2023: Asaan Tarika Hindi Me

Md Ashraf Malik / / Digital Marketing

Google Se Paise Kaise Kamaye? लोग कसर हमसे यह सवाल पूछते रहते हैं तो हमने सोचा क्यों न इस टॉपिक पर एक ब्लॉक लिखा जाये। आगे बढ़ने से पहले सभी दोस्तों से अनुरोध है के ब्लॉग को पूरा ज़रूर पड़ें।

हेलो दोस्तों, डिजिटल रेन में आपका बहुत बहुत स्वागत है। मैं हूँ आपका दोस्त मोहम्मद अशरफ मालिक और आज हम लोग जिस टॉपिक पे बात करेंगे वो बहुत ही ख़ास टॉपिक है। आज के टाइम में हर इंसान काम मेहनत करके ज़्यादा पैसे कामना कहता है। आज हम इसी पे बात करेंगे के काम म्हणत करके ज़्यादा पैसे कैसे कामये।

आज हम बात करेंगे के लोग गूगल से पैसे कैसे कमाते है। जैसा के आप जानते है यह डिजिटल युग है और इस युग मैं पैसा कामना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन सभी के लिए यह इतना आसान भी नहीं है।

अगर आप कंप्यूटर या आईटी बिभाग से हैं तो आपके लिए यह समझ पाना बहुत आसान है के हम आसानी से डिजिटल मार्केटिंग का इस्तिमाल करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

गूगल से पैसे हमने के 4 आसान तरीके

चलिए दोस्तों अब मैं आपको बताऊंगा 4 आसान तरीके जिस के इस्तिमाल मात्र से अप्प आसानी के साथ गूगल से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। मैंने सरे तरीके नीचे लिस्ट में समझा रहा हूँ।

  1. ब्लॉगिंग: आप अपना एक ब्लॉग बना सकते हैं और उसमे बहुत सरे आर्टिल्स लिख सकते हैं। आप अपने आर्टिकल्स को गूगल पे रैंक कराएं और गूगल एडसेंसे के माध्यम से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप किसी बिशेस टॉपिक पर आर्टिकल्स लिख कर उन्हें गूगल पे रैंक करा सकते हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
  2. यूट्यूब: अगर आप वीडियो बना सकते हैं तो आप गूगल के यूट्यूब पोर्टल से भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। और यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। अगर आप अच्छे से वीडियोस बना सकते हैं तो मैं आपको यही राय दूंगा आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाये और रोज़ दो वीडियोस बना कर उस पर डालें। जल्दी ही आपका चैनल मोनेटाइज हो जायेगा और आप की कमाई शुरू हो जाएग
  3. एंड्रॉयड ऍप: यदि आपको वो दोनों तरके सही नहीं लगे हैं और आप कोडिंग जानते हैं तो मैं आपको एंड्रॉयड ऍप बनाए की सलाह दूंगा। आप कोई भी यूनिक टॉप्स देख कर एक एंड्रॉयड ऍप बनायें और इसे गूगल प्ले स्टोर पे होस्ट करें। कुछ दिन में यह एप्लीकेशन आप गूगल एडसेंसे से लिंक करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
  4. मार्केटिंग: यदि आपको डिजिटल मार्केटिंग या सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन आता है तो आप अपने खुद के कीवर्ड्स को गूगल पे टारगेट कर सकते हैं और लोगो को उनके बिज़नेस को आगे बढ़ने मैं मदद कर सकते हैं। आप लोगो का बिज़नेस गूगल मैप पे लिस्ट करके या उनकी वेबसाइट को गूगल पे रैंक करा कर भी अच्छा पैसा कमा सकते ह

निष्कर्ष

हम इस ब्लॉग में गूगल से पैसे कमाने के सभी तरीके बता चुके हैं। उम्मीद है आपको सभी तरीके पसंद भी आये होंगे और आप इन्हे आसानी से समझ भी गए होंगे।

चलिए दोस्तों तो मुझे इजाज़त दें। मैं फिर आपके लिए एक ब्लॉग लेकर आऊंगा। अगर आप हमसे जुड़ना कहते हैं तो हमें फेसबुक, ट्विटर, और यूट्यूब पे फॉलो कर सकते है।